ज़रूरी मोबाइल नंबर...


जब इंसान किसी मुसीबत में मुब्तला होता है, तो वो सबसे पहले उसे फ़ोन करता है, जिसे वो ’अपना’ मानता है... लेकिन जब उसका ’अपना’ उसका फ़ोन रिसीव नहीं करता, तो तब उसे बहुत तकलीफ़ होती है...

मोबाइल में एक ऐसे शख़्स का नंबर ज़रूर होना चाहिए, जिसे आप मुसीबत के वक़्त फ़ोन कर सकें और वो आपका फ़ोन रिसीव करे... हो सके, तो उस नंबर को इस तरह सेव करें कि आपकी फ़ोनबुक में वो सबसे पहले दिखाई दे...

जब किसी के साथ कोई सड़क हादसा वग़ैरह हो जाए और वो शख़्स फ़ोन करने की हालत में हो, तो वो सबसे पहले किसी अपने को ही फ़ोन करता है...
अगर वो फ़ोन करने की हालत में न हो, तो राहगीर उसके मोबाइल से उसके परिचितों को फ़ोन करते हैं...

हम कभी अपना मोबाइल स्विच ऒफ़ नहीं करते... हमेशा फ़ोन रिसीव करते हैं... अगर ऐसा नहीं कर पाए, तो फ़ौरन कॊल बैक करते हैं...
कुछ अरसा पहले आधी रात को एक परिचित लड़की ने कॊल किया, कहने लगी-मैम! तबीयत ठीक नहीं है... रूम पार्टनर अपने घर गई हुई है... हमने कहा कि ऒटो करो और हमारे घर आ जाओ... वो लड़की हमारे पास आ गई... वाक़ई उसकी तबीयत बहुत ख़राब थी... हमने उसे दवा दी... सुबह डॊक्टर को दिखाया... ठीक होने तक वो हमारे साथ रही...
अगर हमारा फ़ोन बंद होता या हम उसका फ़ोन रिसीव नहीं करते, तो वो कितनी परेशान होती... ये सोचकर ही बहुत बुरा लगता है...
जो लड़कियां अकेले रहती हैं, ख़ासकर उन्हें अपने मोबाइल में एक ऐसे शख़्स का नंबर ज़रूर रखना चाहिए, जो ज़रूरत के वक़्त उनके काम आ सके...
हमारे भाई की एक आदत हमें बहुत अच्छी लगती है... अगर आधी रात को भी उनके मोबाइल पर कोई ग़लती से फ़ोन या मिस कॊल कर देता है, तो फ़ौरन वो उसे कॊल बैक ज़रूर करते हैं... भले ही वो wrong number क्यों न हो... हमने उनसे इस बाबत पूछा, तो कहने लगे कि हो सकता है किसी को हमारी ज़रूरत हो...

हो सके, तो फ़ोन रिसीव ज़रूर करें... हो सकता है, कोई मुसीबत में हो और उसे हमारी मदद की ज़रूरत हो...

तस्वीर गूगल से साभार
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Response to "ज़रूरी मोबाइल नंबर... "

एक टिप्पणी भेजें